Delhi assembly election results have come and once again the Aam Aadmi Party wins. Arvind Kejriwal will wear the crown of Delhi CM for the third time. BJP made many strategies in this election but no political move worked, BJP Every maneuver went on but the victory was won by the Aam Aadmi Party. The voters of Delhi voted overwhelmingly for the Kejriwal government. So let us tell you what were the reasons behind BJP's defeat.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए और एक बार फिर आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई.. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के सीएम का ताज पहनेंगे.. बीजेपी ने इस चुनाव में कई रणनीति बनाई लेकिन कोई भी सियासी चाल काम नहीं आई, बीजेपी ने हर वो पैंतरे चले लेकिन जीत आम आदमी पार्टी को ही मिली. दिल्ली के वोटरों ने केजरीवाल सरकार को जमकर वोट दिया. तो चलिए आपको बताते है कि बीजेपी की हार के पीछे क्या कारण रहे.
#DelhiElection2020 #DelhiElectionResult2020 #oneindiahindi